पृथला क्षेत्र को हरियाणा का विकसित विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य : पं. टेकचंद शर्मा
Faridabad : पृथला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने दस सालों में हरियाणा में अभूतपूर्व विकास किया है, शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र, सभी जगह विकास का पहिया बराबर चला है। पृथला क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद भी सरकार ने यहां विकास कार्याे में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी, इससे साबित होता है कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत काम करती है, लेकिन अबकि बार क्षेत्र की जनता पृथला क्षेत्र में कमल खिलाने का मन बना चुकी है। श्री शर्मा अपने चुनावी अभियान के तहत गांव साहूपुरा, सागरपुर, जवां, अटेरना, हीरापुर, नरहावली, नरियाला, अटाली आदि में सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बलदेव अलावलपुर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा, सुखबीर मलेरना आदि मौजूद थे। इस दौरान सभाओं में उमड़ी छत्तीस बिरादरी के लोगों ने एक स्वर में टेकचंद शर्मा को विजयी बनाकर हरियाणा विधानसभा भेजने का भरोसा दिलाया।
सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि जनता ने उन्हें 2014 में बसपा की टिकट पर विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा था, उस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के साथ जुडक़र पृथला क्षेत्र में रिकार्ड 2500 करोड़ के विकास कार्य करवाए थे, इसके बावजूद उनके दिल में पृथला क्षेत्र के लिए अनेकों परियोजनाएं ऐसी थी, जिन्हें वह यहां लाने वाले थे, लेकिन 2019 में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन उन्होंने सच्चे सिपाही के तौर पर पार्टी के इस निर्णय को सहर्ष स्वीकार किया और पार्टी के साथ जुड़े रहे, अब जब 2024 में पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है तो उन्हें भरोसा है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर यह सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेगी और नया कीर्तिमान बनाएगी और पृथला क्षेत्र को हरियाणा का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने का जो सपना उन्होंने संजो रखा है, उसे वह पूरा करके दिखाएंगे। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव अलावलपुर ने अपने समस्त सरदारी के साथ भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग यह सपना देख रहे हैं कि इस बार पृथला में कमल नहीं खेलेगा वह सपना उनका सपना ही रह जाएगा क्योंकि इस बार टेकचंद शर्मा के साथ मिलकर पृथला विधानसभा क्षेत्र में हर हाल में कमल खिलाने का काम करेंगे।