पीजीजीसी में हिंदी दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
चंडीगढ़। सेक्टर-11 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी – विभाग की ओर से आज हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 2 सितंबर से 14 सितंबर तक विविध गतिविधियों सुलेख लेखन, श्रुत लेखन, शब्द बोध लेखन, स्लोगन लेखन एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने हिंदी के प्रति प्रेम को विविध भावों से व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में अन्य विषयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो।रमा अरोड़ा ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हम भारतीयों के मन की भाषा है। इसे आगे बढ़ाने का कार्य भी हम भारतीयों का है। यह विश्व की अन्य भाषाओं के समकक्ष है। इसकी अन्य किसी भाषा से प्रतिस्पर्धा नहीं है, परंतु हिंदी हमारे देश का गौरव है। विश्व में भी हिंदी ने अपनी पहचान बनाई है।
अतः हिंदी के प्रति अपने दायित्वों का भी निर्वाह करें। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सह संयोजन डॉ. नीतू बंसल, डॉ. निशा ने किया। अन्य विभागों के सह एवं सहायक आचार्य गण उपस्थित रहे।