निर्दलीय प्रत्याशी नयन पाल रावत का पृथला विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह स्वागत

फरीदाबाद : पृथला विधानसभा क्षेत्र से नयनपाल रावत ने शनिवार को क्षेत्र के गांव बीजापुर, जखो पुर, लधियापुर,फिरोजपुर कला, सिकरोना,कबूलपुर बांगर, नंगला जोगियां एवं सीकरी का दौरा किया। जगह-जगह नयनपाल रावत का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने नयनपाल रावत को विश्वास दिलाया कि अपने नेता को वह विजय श्री दिलवाकर विधानसभा में भेजेंगे। लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नयनपाल रावत के साथ धोखा किया है। इस मौके पर नयनपाल रावत ने कहा कि मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने पृथला विधानसभा के हर गांव, हर शहर, कॉलोनी, नुक्कड़ पर काम कराए हैं।

हालाकि बीते हुए शाशनकाल में कोरोना ने कुछ समय खराब जरूर किया, जिससे विकास की रफ्तार थम गई। लेकिन, भरोसा दिलाता हूं क्षेत्र की जनता ने पुनः मौका दिया तो क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने का काम करूंगा। नयनपाल रावत ने कहा कि मैं गरीब जनता का और समाज का विधायक। मेरे द्वार क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुले रहे, 36 बिरादरी को मान सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी देव तुल्य जनता की सेवा करूंगा और करता आया हूं।

इस बार आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो विश्वास के साथ कह रहा हूं आपके मान सम्मान में कोई कमी नही आने दूंगा। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा साथियों ने नयन पाल रावत को हर तरह से समर्थन और सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फिर मेरे साथ छल किया। क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त कराकर इसका बदला लेगी।

You might also like