नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ने बेसहारा बुजुर्ग महिला को सहारा दिया

फरीदाबाद। वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने एक वृद्व महिला को सहारा देकर पुण्य का काम तो किया ही है

साथ ही साथ एक अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। दरअसल समिति के संचालक कृष्ण लाल बजाज को सत्यपाल चौहान ने फोन पर सूचना दी कि एक वृद्व महिला जिसका नाम देवकी उम्र लगभग 70 वर्ष है बेहोशी की हालत में बीके अस्ताल के गेट के पास बैठी है।

कृष्ण लाल बजाज बिना समय गंवाए अपने साथियों के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उसे उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और हालत अधिक खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि इस वृद्व महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं है इसलिए जो भी हमसे बन पड़ेगा इस वृद्वा के लिए हम करेगें। कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 3 नंबर पुलिस चौकी मे दे दी जाएगी।

You might also like