घर से लापता 18 वर्षीय लडकी को अपराध शाखा KAT ने करनाल से किया तलाश

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT और थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने लापता 18 वर्षीय लड़की को करनाल से तलाश किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना मुजेसर में 05 सितंबर को नाबालिक लडकी के परिजनों के द्वारा लडकी के बिना बताए घर से जाने की सूचना दी गई।

जिसपर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश शुरु कर दी। अपराध शाखा के सहयोग से थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने लडकी का करनाल का पता लगाया जहां से पुलिस टीम के द्वारा लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।

नाबालिक लडकी ने बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात की नाराजगी के चलते बिना बताए निकल गई थी जिसे पुलिस द्वारा तलाश किया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

You might also like