जिसने किया भाजपा का विरोध, भाजपा प्रत्याशी को बोला भ्रष्टाचारी, उसी को दी टिकट : नयनपाल रावत

कृष्णपाल गुर्जर को बताया गद्दार, बोले गद्दार हैं और गद्दार रहेंगे

क्षेत्र की जनता ही मेरी टिकट, जनता ही मेरा भगवान : नयनपाल रावत
फरीदाबाद :;जिस व्यक्ति ने बोला इस करप्शन पाल को इस भ्रष्टाचारी को कभी मदद नहीं करूंगा। हमेशा जिसने भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया। उसके हाथ में ही पार्टी ने कमल थमा दिया। उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर को गद्दार बताया और कहा कि मैंने निष्पक्ष रूप से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी की मदद की, अन्यथा पृथला से वो 50 हजार वोटों से हारते। नयनपाल रावत ने जनता को ही अपना भगवान माना है।
नयनपाल रावत शनिवार को चंदवाली स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित महा पंचायत को संबोधित कर रहे थे। शनिवार को आयोजित महा पंचायत में लगभग 10 हजार लोगों ने शिरकत की ओर क्षेत्र के बेटा, सेवादार नयनपाल रावत को फिर से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 10 तारीख को पृथला विधानसभा से जीत का पर्चा भरूंगा। उन्होंने कहा मैं पैसे लेकर टिकट देने वालों में में नही हूं। पैसे अगर दूंगा तो अपनी क्षेत्र की जनता को मदद के लिए।
नयनपाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा के सांसद पर भरोसा करके गलत किया। कृष्णपाल गुर्जर गद्दार है और गद्दार ही रहेगा। उन्होंने मंच से खुला चैलेंज किया कि पृथला से टेकचंद शर्मा को जिताकर दिखा दे कृष्णपाल, वहम दूर कर देंगे।
पृथला परिवार की 36 बिरादरी इस युद्ध को जीतने जा रही है। 24 घंटे मेरे दरवाजे लोगों के लिए खुले रहे। फिर भी कोई कमी रह गई हो तो क्षमा प्रार्थी हूं। अबकी बार क्षेत्र की जनता ने जिताया तो इन गद्दारों के बहकावे में आने वाला नही हूं। भारतीय जनता पार्टी ने जैसे टिकटें बांटी है, कोई भी पार्टी बहुमत नहीं बना सकती। आने वाले 25 दिन हमारे लिए करो या मरो के दिन हैं। मैंने जातिवाद नही किया, क्षेत्रवाद नही किया। मैने बीच के दलालों को हटाकर जनता के लिए सीधे दरवाजे खोले। उन्होंने कहा कि जुल्मी जब भी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से। चप्पा चप्पा गूंज उठेगा 36 बिरादरी के नारों से। आज सभी लोग शपथ लें हमें किसी भी सूरत में यह सीट जितनी है। उन्होंने कहा कि टेकचंद शर्मा को टिकट देते ही बीजेपी की एक सीट तो कम हो गई समझ लो। भाजपा के पास केवल टिकट है , जनता उनके पास नही। पहले भी जनता की सेवा करी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। पूरे हरियाणा में आपको नयनपल जैसा विधायक, सेवक और नेता नही मिलेगा। आजीवन पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी का, जनता का ऋणी रहूंगा। आजाद हूं आजाद लडूंगा।
महा पंचायत में शशिबाला तेवतिया ने भी उनके समर्थन में आकर कहा कि आज गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी यहां पहुंची है। युवाओं की ऊर्जा देखते ही बनती है। चंदावली की यह धरती इतिहास रचने वाली धरती है। नयनपाल पहले भी सत्य बोलता था आज भी सत्य बोलता है। हंसराज कपसिया मुजेडी ने कहा कि इतनी गर्मी में जो इतने दल, बल और जोश के साथ एकत्रित हुए हैं, साबित कर दिया है कि पहले की तरह इस बार भी विजयी बनाकर भेजने। मोहना से दानी सरपंच ने कहा कि नायनपाल रावत पूरे 5 साल क्षेत्र में सेवक बनकर रहे है। तन, मन, धन सभी जनता को समर्पित कर दिया। अपनी पिता तुल्य सरदारी को सदैव मान सम्मान दिया। 36 बिरादरी का नेता है नयनपाल रावत। कुलदीप पंडित भनकपुर, देशराज शास्त्री, प्रथम सरपंच अलावलपुर एवं ओमपाल जवां ने भी अपना समर्थन दिया। जनौली से बालकराम शास्त्री ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो पहले निर्णय किया है उसी को दोहराएंगे। कोली समाज से प्रभु मास्टर ने पूरा सहयोग एवं समर्थन देने का भरोसा दिया। विष्णु सरपंच गांव जवां ने कहा कि ऐसा विधायक न हुआ है न होगा। नयानपाल रावत की आंधी में सभी बड़े वृक्ष टूट जायेंगे। जाटों में नयनपाल के लिए बहुत प्यार। अबकी बार एक लाख पार करवाएंगे। ललित सरपंच बघोला ने कहा कि पृथला 2024 में फिर नयनपाल को अपना विधायक देखना चाहता है। ब्राह्मणों के सभी 16 गांव नयनपाल के साथ है। सरूरपुर ग्राम पंचायत सरपंच साजिद ने कहा कि हमारी टिकट जनता के हाथ में। हर वर्ग को दिया मान सम्मान। तन, मन, धन से विधायक के साथ। सभी सरपंच साथी मिलकर जिताएंगे। इस मौके पर सभा में उपस्थित पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी एवं आए हुए लोगों ने दोनो हाथ उठाकर नयनपल रावत को विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button