शिवम मिस्टर तो ज्योति बनी मिस फ्रेशर

फरीदाबाद।  श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों द्वारा बुधवार वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। बीवॉक में लोकेश मिस्टर फ्रेशर और शीतल मिस फ्रेशर बनी। एमएससी में शिवम को मिस्टर फ्रेशर ज्योति का मिस फ्रेशर के रूप में चयन किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने नए विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में स्वागत किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी रचनात्मक कार्यों में ओना योगदान दें।
डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. मोहित श्रीवास्तव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनोज शर्मा, मिस ज्योति और डॉ. हिमानी उपस्थित रहे।
You might also like