फरीदाबाद । प्रतिनिधि टुडे परिवार के सबसे लघु सदस्य प्रतिभा ने अपने जन्म दिवस पर जनमानस से अपील की और संदेश दिया कि अपने-अपने जन्म दिवस पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण को संरक्षित करें।
यह भी पढ़ें
इसी कड़ी में परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मिलकर 8 वर्ष की प्रतिभा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया। प्रतिभा के पिता कमलेश शास्त्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित करने के लिए हर एक व्यक्ति को स्वयं संकल्प लेना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधे लगते होंगे यह मुहिम पिछले कई वर्षों से भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से चला रखी है और जनमानस द्वारा हमें सहयोग भी प्राप्त हो रहा है मैं इसके लिए समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से उन्हें अपनी बिटिया के जन्म दिवस पर अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधे लगाए और पर्यावरण को संरक्षित करें।
इस अवसर पर प्रतिनिधि टुडे समाचार पत्र की संपादक व मां श्रीमती सविता शास्त्री व प्रतिनिधि टुडे परिवार के सदस्य दीक्षा, दीप्ति ,भूमि, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे