घर से लापता 24 वर्षीय लड़की को अपराध शाखा KAT की टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले
फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने 1 महीने से लापता 24 वर्षीय लड़की को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 जुलाई को तिगांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें लड़की के परिजनों में बताया कि उनकी लड़की 27 जुलाई से लापता है। जिसपर थाना पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लड़की की तलाश की जा रही थी।
पुलिस आयुक्त द्वारा क्राइम ब्रांच कैट को लड़की की तलाश की जिम्मेवारी सौंपी गई। मामले में अपराध शाखा की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए लड़की के पुणे में होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा लड़की को समझा बुझाकर फरीदाबाद बुलाया गया।
लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी। लड़की को समझकर उसके परिजनों के हवाले किया गया जिसपर परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।