फरीदाबाद तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर का गांव भुआपुर में जोरदार स्वागत हुआ। रैबारी चौपाल पर आयोजित इस कार्यक्रम में गांव की सरदारी जुटी। वर्तमान एवं पूर्व के सरपंच भी जुटे और विधायक को पूर्ण समर्थन की बात कही। गांव के बुजुर्गों ने सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दे दिया।
जब राजेश नागर चौपाल के नजदीक पहुंचे तो गांव के उत्साही युवकों ने उन्हें कंधों पर बैठा लिया और जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां सभी ने विधायक को फूलमालाओं और पगड़ी के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि वह गांव के सभी लोगों से परिचित हैं और 2019 में भारी मतों के साथ मुझे विधानसभा पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। आपसे तीसरी बार सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगने के लिए आया हूं। जिस पर सभी ने हाथ उठाकर पूरा समर्थन देने की बात कही।
यह भी पढ़ें
विधायक राजेश नागर ने कहा कि आपके गांव के रोड दशकों से नहीं बनाए जा रहे थे लेकिन आपने मुझे ताकत दी। उसके साथ मैंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से लगभग सभी सडक़ों को बना दिया है वहीं फिरनियों को भी पक्का किया गया है। आगे भी आप लोग कोई आदेश करेंगे, उस काम को प्राथमिकता के साथ करेंगे। आप लोग हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए मुझे अपना आशीर्वाद दें।
इस अवसर पर भुआपुर सरपंच कैप्टन गिरधारी लाल तोमर, सरपंच उमेध, रिछपाल पूर्व सरपंच, डॉ कर्मवीर नागर, एडवोकेट एमएस नागर, विकल नागर, बीडीसी प्रवीण कुमार, बाबू समरवीर नागर, सरपंच अजब नागर, भतौला ओमकार प्रधान, सरपंच सुरेंद्र, सरपंच रतन एडवोकेट, सरपंच केहर सिंह, सरपंच विक्रम नागर, महावीर थानेदार, सरपंच सुभाष भाटी, सरपंच राजेंद्र नागर, पंडित हरीचंद वत्स, जयपाल नम्बरदार, दयानन्द नागर, पंडित हरीओम शर्मा, राजेंद्र गोपाल, वीपी नागर, सुरेंद्र बिधूडी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष एमएस नागर, अमित भारद्वाज, किशन नागर, जगत सिंह नागर, दयानंद नागर, सरपंच धर्म सिंह रायपुर, सतबीर नागर, पूर्व बीडीसी तेज सिंह अधाना, भाजपा के तिगांव मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, खेड़ी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, संतराज महाशय, बीडीसी जग्गी प्रधान, रघुविन्द्र नम्बरदार, रवि नम्बरदार, खेड़ी मंडल युवा मोर्चा दीपक पोसवाल, कृष्ण अधाना हाडा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।