पंचकूला। हरियाणा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव और भाजपा की टिकट की प्रबल दावेदार रंजीता मेहता ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं मनमोहक होने के साथ साथ अपरंपार है। उनकी लीलाओं को कोई भी नहीं जान सकता।
यह भी पढ़ें
रंजीता मेहता सोमवार को माता चिंतपूर्णी मंदिर हरिपुर सेक्टर-4 के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बतौर मुख्य मेहमान पहुंची थी। रंजीता मेहता ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा के प्रेम का वर्णन कर भगवान की रासलीला का बखान किया। श्रीकृष्ण की लीलाओं का पार पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
वही एक ऐसे प्रभू है जिन्होंने विभिन्न लीलाओं को किया और आज वर्तमान में वह प्रासंगिक भी है। भगवान की कृपा हर किसी पर बनी रहे इसके लिए उनकी बाल लीलाओं को जानना और समझना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम से श्री कृष्ण जी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। माता मंदिर की संस्थापक श्री माता राजेंद्र कौर जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सहायक गवर्नर पंकज कपूर और रोटरी क्लब ऑफ पंचकूला मिडटाउन के अध्यक्ष सुनील दीवान, पूर्व चेयरमैन, जिला परिषद उमेश सूद, पार्षद, सेक्टर-10 पंचकूला सोनिया सूद, पूर्व सरपंच, हरिपुर शरणजीत कौर, मंदिर कमेटी श्री राम लीला युवा क्लब सेक्टर-4 पंचकूला अनिल चौहान, जिला सचिव, भाजपा पंचकूला यशपाल अरोड़ा, राम लीला प्रधान धर्मपाल शर्मा,, निर्देशक इंद्रजीत शर्मा और सुरेंद्र पाल एवं के. के. पुरी उपस्थित रहे।