रंजीता मेहता ने पंचकूला में किए धुंआधार दौरे, लोगों ने भाजपा को दिया समर्थन
पंचकूला। विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि से पहले हरियाणा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता रंजीता मेहता ने पंचकूला में धुंआधार दौरे शुरु कर दिए है। रंजीता मेहता ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेकर पार्टी की जीत के लिए लोगों से अपील की। रंजीता मेहता को लोगों ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। रंजीता मेहता ने आशियाना पंचकूला में एक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। रंजीता मेहता से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन दें और हरियाणा में फिर से कमल खिलाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार आपके मुद्दों को सुनकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगी। इस कार्यक्रम में मंजेश, सुनील सौरभ, सचिन और युवा साथी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
रंजीता मेहता इसके बाद प्लॉट नंबर 111, फेस 1, पंचकूला में प्रवासी नेपाली संघ द्वारा आयोजित वर्ष 2024 का जन्माष्टमी महोत्सव एक भव्य आयोजन में पहुंची। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजीता मेहता रहीं। नेपाली समुदाय ने इस आयोजन को बड़े उत्साह और समर्पण के साथ तैयार किया, जिसमें महिलाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भगवान श्री कृष्ण जी के संगीत पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंजीता मेहता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में नेपाली समुदाय का प्रभाव सकारात्मक और गहरा है। मैं कई वर्षों से इस समुदाय से जुड़ी हुई हूं और हमेशा उनकी तरफ से भरपूर प्यार और समर्थन प्राप्त करती आई हूं। इस अवसर पर दीपक, कृष्णा, उमेश उपस्थित रहे।