निर्धारित समय पर दायित्व और जिम्मेदारी को पूरा करना करें सुनिश्चित : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर होगी कार्यवाही

– जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

फरीदाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्व और जिम्मेवारियां को गंभीरता से ले। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज कैंप ऑफिस कार्यालय में आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने क्रमवार सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधित ड्यूटी के बारे में अवगत कराया। चुनाव के दौरान मैन पावर की सम्पूर्ण आवश्यकता का आकलन करने के लिए सीटीएम अंकित कुमार व एडीआईओ विपिन कुमार को, चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों को क्षमता निर्माण उपायों और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीईओ जिला परिषद सतबीर मान को, वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट एडिशनल सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर प्रदीप सिंधु को और  नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नोडल ऑफिसर फॉर कम्प्यूटरीकरण, साइबर सुरक्षा और आईटी के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एडीआईओ विपिन कुमार को, स्वीप गतिविधि के लिए एडीसी डॉ आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कानून व्यवस्था, वीएम और सुरक्षा योजना के लिए डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर को, ईवीएम प्रबंधन की जिम्मेदारी अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीआरओ सुशील शर्मा को दी गई। वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल, अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिल और डीडीपीओ प्रदीप कुमार को, नोडल ऑफिसर टू एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग डीईटीसी नॉर्थ सूरज मालिक को, नोडल ऑफिसर फॉर बैलट पेपर पोस्टल बैलेट पेपर व ईटीपीबीएस के लिए ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गजेन्द्र सिंह व सचिव जिला सैनिक बोर्ड  कैप्टन रजनीश छवारी को, नोडल ऑफिसर फॉर मीडिया और सोशल मीडिया डीआईपीआरओ बिजेंदर कुमार को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार नोडल ऑफिसर फॉर कम्युनिकेशन प्लान सीटीएम परमिंदर सिंह को, नोडल ऑफिसर फॉर इलेक्ट्ररोल/ ईआरओ 85 पृथला विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूची के लिए नोडल अधिकारी सिद्दार्थ दहिया को, एआरओ 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा को, ईआरओ बड़खल-87 एसडीएम अमित मान, ईआरओ 88-बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भरद्वाज, ईआरओ 89-फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र शिखा अंतिल को और ईआरओ 90-तिगावं विधान सभा क्षेत्र सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह को नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन हेतु नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार व डीआरओ सुशील शर्मा को लगाया गया है। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर ओल्ड फरीदाबाद सुमित कुमार व डीईटीसी पश्चिम अरविंद को और संदिग्ध लेनदेन के लिए नोडल अधिकारी एलडीएम हरिओम को लगाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथों को चेक करना सुनिश्चित करें। जिला में अगर कही भी कोई पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगा होतो उसे तुरंत हटवाएं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने हेल्पलाइन-1950, सी-विजिल एप व पोर्टल, एमसीएमसी सहित जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एडिशनल सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिल, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेंद्र, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ करण भदौरिया, एसीपी अभिमन्यु गोयत, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button