फरीदाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 19 अगस्त को खेड़ी कलां दंगल कमेटी द्वारा गांव खेड़ी कलां, तेवतिया वैली मास्टर रोड़ नजदीक डेन्टल कालेज पर विशाल दंगल(कुश्तियों) का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
इसकी जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के सतपाल नरवत और कमल सिंह ने बताया कि दंगल में पहला ईनाम 31 हजार का रहेगा और इसमें फरीदाबाद,सोनीपत,पलवल,गुरूग्रा
उन्होनें बताया की दोपहर 2 बजे से दंगल प्रारंभ होगा और इसमें आसपास के गांव के हजारो लोग देखने पहुंचेगें।