जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से करें ड्यूटी का निर्वहन : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 17 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार विभिन्न नोडल अधिकारियों को नियुक्त करते हुए चुनाव संबंधित ड्यूटी के लिए आदेश जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नोडल ऑफिसर फॉर कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एडीआईओ विपिन कुमार को, नोडल ऑफिसर टू स्वीप एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा को, नोडल ऑफिसर फॉर लॉ एंड ऑर्डर वीएम एंड सिक्योरिटी प्लान डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर को नियुक्त किया गया है।

नोडल ऑफिसर फॉर ट्रेनिंग मैनेजमेंट सीइओ जिला परिषद सतबीर मान को, फॉर मैन पावर मैनेजमेंट के लिए सीटीएम अंकित कुमार व एडीआईओ विपिन कुमार को, वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट सीइओ स्मार्ट सिटी हरिराम व कार्यकारी अभियंता पीडब्लूडी बी एण्ड आर प्रदीप सिंधु को, नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीडीपीओ प्रदीप कुमार को, नोडल ऑफिसर टू एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग डीईटीसी नॉर्थ सूरज मालिक को, नोडल ऑफिसर फॉर बैलट पेपर पोस्टल बैलेट पेपर व ईटीपीबीएस ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गजेन्द्र सिंह व सचिव जिला सैनिक बोर्ड  कैप्टन रजनीश छवारी को, नोडल ऑफिसर फॉर मीडिया और सोशल मीडिया डीआईपीआरओ बिजेंदर कुमार को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नोडल ऑफिसर फॉर कम्युनिकेशन प्लान सीटीएम परमिंदर सिंह को, नोडल ऑफिसर फॉर इलेक्ट्ररोल/ ईआरओ 85 पृथला विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूची के लिए नोडल अधिकारी सिद्दार्थ दहिया को, एआरओ 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा को, एआरओ बड़खल-87 एसडीएम अमित मान, एआरओ 88-बल्लभगढ़ एसडीएम  त्रिलोक चंद, एआरओ 89-फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र शिखा अंतिल को और एआरओ 90-तिगावं विधान सभा क्षेत्र सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह को नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन हेतु नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा को लगाया गया है। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी डीईटीसी पश्चिम अरविन्द को और संदिग्ध लेनदेन के लिए नोडल अधिकारी एलडीएम हरिओम को लगाया गया है। वीडियोग्राफी प्रबंधन, जीपीएस, वेबकास्टिंग के लिए नोडल अधिकारी डीटीपी अमित मधोलिआ को, मेडिकल किट के लिए नोडल अधिकारी सीएमओ डॉ अशोक को लगाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए नोडल अधिकारी एचसीएस ऋतू बंसीवाल को लगाया गया है। खाद्य एवं तेल प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी डीएफएससी सीमा शर्मा को, कल्याणकारी उपायों के लिए नोडल अधिकारी डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा को, सुविधा ऐप के लिए नोडल अधिकारी रैली, जुलूस, वाहन और सार्वजनिक बैठक के आयोजन की अनुमति से सम्बंधित एआरओ, चुनाव निगरानी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी सीईओ जिला परिषद् परमिंदर सिंह को, जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) के लिए नोडल अधिकारी डीईटीसी अनिल यादव को, विकलांग व्यक्तियों के लिए नोडल अधिकारी सचिव रेड क्रॉस विजेंदर सोरौत व डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा को लगाया गया है। आयकर के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त डायरेक्टर ऑफ़ इनकम टैक्स प्रशांत कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button