स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है – राकेश चपराना
फरीदाबाद। युवा कांग्रेसी नेता राकेश चपराना(मेवला महाराजपुर) ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को सच्चे मन से श्रृद्वांजलि देकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
राकेश चपराना ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को परतंत्रता की काली रात्रि समाप्त हुई और स्वतंत्रता का नव प्रभात निकला और यह दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन बना गया।
देश को आजाद कराने में ना जाने कितने शहीदों ने हंसते हंसते अपनी मौत को गले लगा लिया था।