जिला में 11 अगस्त को होगी नीट(पीजी) 2024 की परीक्षा : उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 09 अगस्त। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि नीट(पीजी) 2024 का आयोजन राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2024, रविवार के दिन किया जा रहा है। नीट(पीजी) 2024 परीक्षा देशभर के 169 शहरों के 376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:00 से 12.30 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 03:30 से शाम 07:00 बजे तक किया जाएगा। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में एंट्री प्रातः 07 बजे से तथा दोपहर की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में एंट्री 01:30 बजे से होगी।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया की नीट(पीजी) 2024 की परीक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन जिला फरीदाबाद में ion digital zone, प्लाट नंबर-17, सेक्टर- 20/B, बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के विपरीत, नियर अडानी गैस लिमिटेड फरीदाबाद परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button