ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम ने दिया बेसहारा बुजुर्ग को सहारा

 फरीदाबाद। बेसहारा वूद्वों को आश्रय देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने फिर एक बेसहारा वृद्व को ना केवल सहारा दिया ब्लकि उसके जीवन को भी बचाने का काम किया है। आज आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को पेनॅल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता(डीएलएसए) ने फोन पर सूचना देकर बताया कि एक नंबर रामलीला पार्क के पास एक वृद्व लावारिस  हालत में बदहवास बैठा है।

किशन लाल बजाज तुरंत अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और समाजसेवी राजकिशन की मौजूदगी में वृद्व को उठाकर आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्व ने अपना नाम चन्दभान पुत्र वासुदेव आयु लगभग 77 वर्ष और निवासी डबुआ कालोनी बताया। किशन लाल बजाज ने वृद्व को आश्वासन दिया कि वह आश्रम को ही अपना घर समझे।

जब तक चाहे वह यहां रह सकता है और उसके खाने पीने और पहनने का सारा इंतजाम नवजन मोर्चा समिति(रजि0) की देखरेख में किया जाएगा। वृद्व काफी बिमार लग रहा है उसका ईलाज भी कराया जाएगा। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना कोतवाली थाना मेेंं दे दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button