अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही हो रहा समाधान : उपायुक्त विक्रम सिंह
- सोमवार को आई 40 शिकायतों में से 15 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निपटारा
फरीदाबाद, 05 अगस्त। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं। आमजन अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज सोमवार को समाधान शिविर में 40 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 15 शिकायतों पर मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। पूरा प्रशासन बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है।
फरीदाबाद स्थित फतेहपुर बिल्लौच निवासी चंद्रपाल की समस्या का हुआ मौके पर ही त्वरित समाधान
आज सोमवार को फरीदाबाद स्थित फतेहपुर बिल्लौच निवासी चंद्रपाल ने उपायुक्त विक्रम सिंह का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज दिनांक:- 05 अगस्त 2024 को समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र की समस्या को लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में ज्यादा इनकम लिखी हुई थी जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने परिवार पहचान पत्र जिसमें इनकम ज्यादा लिखी हुई थी तुरंत आदेश देकर घर की वेरिफिकेशन कराकर परिवार पहचान पत्र में इनकम को ठीक करा दिया। चंद्रपाल ने उपायुक्त विक्रम सिंह, जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। आमजन भी अपनी शिकायतों का समाधान इन समाधान शिविर में करवाएं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, रेवेन्यू से जितेंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज़ खान, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह डागर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।