फरीदाबाद। हरियाणा वाल्माकि महासभा फरीदाबाद ने अति-वचिंतों को नौकरियों में अलग आरक्षण देने वाले सर्वोच्च न्यायालय के संवैधानिक बैंच के ऐतिहासिक फैसले की खुशी में आज सेक्टर-16 सर्किट हाऊस में लडडू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर संजीव कुमार पूर्व सरपंच नीमका जिलाध्यक्ष हरियाणा वाल्मीकि महासभा,प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल सिंह,जिला उपप्रधान संजय पाल चिंडालिया, जिला कार्यालय सचिव/कोषाध्यक्ष योगेश अरुआ,जिला सचिव सुभाष गहलोत,जिला वरिष्ठ उपप्रधान डॉ मंगल सिंह, पूर्व यूथ जिलाध्यक्ष हरियाणा वाल्मीकि महासभा रामबीर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
संजीव कुमार ने कहा कि अति वचिंत दलित जातियो की रीढ की हड्डी कहे जाने वाले आरक्षण वर्गीकरण बारे फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिया गया है, जिससे समस्त वाल्मिकी समाज मे खुशी की लहर है। इसी खुशी में हरियाणा वाल्मिकी महासभा द्वारा लड्डु बांटे। यह हरियाणा वाल्मिकी महासभा की जीत है। महासभा सर्वोच्च न्यायालय में इस केस मे पार्टी है। कृपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रान्त में अनुसूचित जातियों को जो आरक्षण दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
उस आरक्षण पर एक ही जाति का कब्जा स्थापित हो चुका था। सुविधाओं पर दबंगई से एकाधिकार कायम था। सर्वोच्च न्यायालय ने अति वचिंत समाज की वास्तविक स्थिति को गहनता से जांच कर अति गरीबों के हर्क में आरक्षण वर्गीकरण का फैसला देकर समाज के अंतिम छोर मे बैठे अति बचित व्यक्ति को समाज की मुख्याधारा में लाने एक ऐतिहासिक काम किया है।
जिसको हरियाणा वाल्मिकी महासभा माननीय सर्वोच्च न्यायालय को कोटि कोटि प्रणाम करती है इस ऐतिहासिक फैसले से अति गरीबो की तरक्की का सुगमय रास्ता खुलेगा। हरियाणा की तमाम 36- जातियां जैसे वाल्मीकी, धानक, बाजीगर, ओड, खटीक आदि 36 जातियां जो समाज की मुख्याधारा से बहुत ज्यादा पिछड़ चुकी हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री से अनुरोध करती है की शीघ्र अति शीघ्र हरियाण मे आरक्षण वर्गीकरण को लागू करके अतिचिंत समाज को न्याय देने का सर्वप्रथम काम करे। इस अवसर पर कृष्ण शेरिया,संजय टांक,राहुल शेरिया,अंकुश बेनीवाल,राहुल उर्फ चंदु शेरया,सोनू शेरिया,कुलदीप चिंडालिया सहित कई लोग मौजूद थे।