अंबाला। जिला खेल विभाग अंबाला द्वारा खेल महाकुंभ हरियाणा 2024 का विधिवत तौर से जिला अंबाला में मुख्य अतिथि डॉ शशिकांत शर्मा जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर ने किया। जिला खेल अधिकारी राजवीर सिंह रंगा ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और इस अवसर पर हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिला खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण व सभी जिलों से आए कोच एवं अभिभावक इत्यादि उपस्थित रहे।