खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट की छात्राओं ने मनु भाकर को दी शुभकामनाएं

 फरीदाबाद एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट की छात्राओं ने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर को पोस्टर बनाकर और उनकी फोटो हाथ में लेकर शुभकामनाएं दी है।

छात्राओं ने कहा कि भारत की इस बेटी पर पूरे देश को गर्व है और उनके इस ऐतिहासिक धमाल के लिए जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।

इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि मनु भाकर हमारे देश का कोहिनूर हीरा है जिसने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर विश्व में भारतवर्ष का नाम रोशन किया है।

उन्होनें कहा कि भारतवर्ष के तिरंगे के सम्मान को नई ऊचाईयों पर पहुंचाने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई।

संजय चौधरी ने कहा कि हम सभी को विश्वास है कि आगे भी हमारी यह होनहार खिलाड़ी अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर देश को ख्याति दिलाती रहेगी।

You might also like