जिला में डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक होगा: उपायुक्त विक्रम सिंह
- फरीदाबाद स्थित डबुआ कॉलोनी के विश्वास कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किया गया सेंटर
फरीदाबाद, 30 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की डीएलएड प्रथम वर्ष (रि-अपीयर/मर्सी चांस) एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष (फ्रेश/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई से आगामी 22 अगस्त तक किया जाएगा। जिसके सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के विश्वास कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। यह परीक्षा 30 जुलाई से आगामी 22 अगस्त तक दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के सफल संचालन एवं समापन के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
फाइल फोटो: उपायुक्त वि