फ्रेंड्स सोशल वर्कर एसोसिएशन ने लगाए छायादार व फलदार पौधे

फरीदाबाद। फ्रेंड्स सोशल वर्कर एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) मार्केट नंबर 5 द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पटेल चौक सेक्टर 21डी और शांतिघाट में 80 विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष गुलशन सहगल, महासचिव मुकेश मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवजीवन गोसाईं, सचिव प्रदीप मल्होत्रा, संयुक्त सचिव राकेश मेहरा, महेश बजाज सदस्य शांतिघाट समिति, सुनील महाजन, पवन सब्बरवाल के मार्गदर्शन में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर गुलशन सहगल ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है जो हमे प्रदूषित हो रहे वातावरण से बचाते है। उन्होनें कहा कि इस नेक काम के लिए सभी को आगे आना चाहिए ताकि हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ रह सके। उन्होने कहा कि संस्था पिछले कई वर्षो से इस क्षेत्र को हरा भरा बनाने की मुहिम में लगी हुई है,पार्को में जो पौधे लगाए गए थे वो आज बड़े होकर प्राकृतिक सुन्दरता बिखेरने के साथ साथ प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान दे रहे है।

मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि तेजी से फैल रहे प्रदूषण रूपी दानव का खात्मा किया जा सके। उन्होनें कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ संस्था इनकी देखभाल का भी बीड़ा उठाती है और उनके सदस्य नियमित रूप से इन पौधो को  खाद व पानी देते रहते है। इस मौके पर अशोक गुप्ता,ओमप्रकाश शर्मा,रमेश बहादुर,बिल्लू राजपूत,एवं शांतिघाट के स्टाफ सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

You might also like