चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ पेड़ पौधे लगाकर मनाया जन्म दिवस।
कमलेश शास्त्री ने फलदार एवं औषधि युक्त पेड़ पौधे लगाकर जन्म दिवस मनाया। -जनमानस से अपील पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधे लगाए- कमलेश शास्त्री
गुरुग्राम। मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने अपना जन्म दिवस चिल्ड्रन होम बालिका बच्चों के बीच जाकर बड़ी सादगी एवं संदेश के साथ मनाया कमलेश शास्त्री ने कहा कि मैं हर वर्ष अपने जन्म दिवस पर फलदार एवं औषधि युक्त पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश जनमानस को देता हूं और अपील करता हूं कि माननीय प्रधानमंत्री के आभार पर एक पेड़ मां के नाम एवं अपने जन्म दिवस पर जरूर लगाए जिससे कि प्रदूषित वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके और अपने बच्चों के अंदर भी संस्कार देने का कार्य अभिभावक अध्यापक एवं सामाजिक संस्थाएं बखूबी कर भी रही है और ज्यादा करने की जरूरत है इसी कड़ी में आज हमने फलदार वृक्ष एवं औषधि युक्त पेड़- पौधे जैसे रुद्राक्ष ,अंजीर, सेब, अमरूद, पारिजात, हारसिंगार, मौसमी, नींबू, चीकू, आम, बेलपत्र, सहजन, इत्यादि पेड़ पौधे लगाए।
जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए मुख्य तौर से जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार,जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ सतीश, प्रधानाचार्य श्री सुशील कण्व,रेड क्रॉस के पैटर्न एवं वरिष्ठ समाजसेवी विमल खंडेलवाल, कार्यक्रम अधिकारी अनीता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र, कार्यक्रम सुपरवाइजर मीनाक्षी यादव, लेखाकार परमजीत कौर, चिल्ड्रन होम की अधीक्षक शमिता बिश्नोई, लेखाकार किरण डागर, काउंसलर मीना शर्मा, प्रोबेशन ऑफिसर गीता बत्रा, लिपिक प्रदीप, योगा टीचर कविता एवं एजुकेटर इत्यादि मदन, नरेंद्र व समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।