फरीदाबाद, 24 जुलाई। कन्डेरे समाज समिति की एक आवश्यक बैठक नन्द किशोर कन्डेरे के कार्यालय सैक्टर-56 में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा की उपस्थिति में हुई। जिसमें बाल किशन कन्डेरे ने प्रस्ताव रखा कि नन्द किशोर नागर को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया जाए।
यह भी पढ़ें
जिस पर सर्व सम्मति से नन्द किशोर नागर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा के द्वारा नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया, साथ ही बाल किशन कन्डेरे को राष्ट्रीय संयुक्त लेखा परीक्षक का पदभार सौंपा।
इस अवसर पर शिव कुमार कन्डेरे, कैलाश कन्डेरे, अशोक कुमार कन्डेरे, रामनिवास कन्डेरे, संतोष कन्डेरे, राजेन्द्र कन्डेरे, देशराज कन्डेरे, नरेन्द्र कुमार नागर कन्डेरे, बृजमोहन कन्डेरे, सुरेश कन्डेरे, शिवराम भाटी कन्डेरे, लटूर सिंह कन्डेरे, रामप्रकाश कन्डेरे, परमाल सिंह कन्डेरे, नंदराम कन्डेरे, हरिओम कन्डेरे सहित अन्य लोग मौजूद थे।