अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक

फरीदाबाद, 23 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की जांच पुलिस विभाग पूरी गहनता से कर रिपोर्ट तैयार करें।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में चिन्हित अपराध की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर सनसनीखेज मामलों की रिपोर्ट बनाएं और उन पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही बारे उन्हें अवगत करवाया जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, रेप, मर्डर, एमटीपी, पीसी एक्ट करप्शन मामले ये सभी चिन्हित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए।

You might also like