बल्लभगढ़ के विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी : मूलचंद शर्मा
फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 22 जुलाई। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही सहन नहीं होगी। अधिकारी निर्धारित समय पर विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा में चल रहे सीवरेज की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सफाई विभाग द्वारा सफाई के कार्य जारी रखे जाएंगे ताकि शहर में सीवर का गंदा पानी खड़ा न हो सके।
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया की जल्द ही शहर से सीवर के गंदे पानी की समस्याओं को दूर किया जायेगा, प्रशासन इस कार्य पर लगा हुआ है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी गंदे पानी की नालियों व नालों की सफाई की जानी जरूरी है। जल्द से जल्द शहर के सभी गंदे नाले व सीवरेज की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मौके पर संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।