बच्चों को आधुनिक शिक्षा का ज्ञान भी जरूरी – असीम गोयल

उत्कृष्ट कोचिंग केंद्र का कैबिनेट मंत्री असीम गोयल ने किया उद्घाटन।

हिसार  माननीय उपायुक्त एवं प्रधान, जिला बाल कल्याण परिषद्, हिसार के मार्ग दर्शन द्वारा में जिला बाल कल्याण परिषद् बाल भवन हिसार में युवा एण्ड सेवा फोउडेश्न के सहयोग से उत्कृष्ट कोचिंग सैन्टर में ओन लाईन और ओफ लाईन कक्षा का उद्घाटन माननीय श्री असीम गोयल, महिला एंव बाल विकास विभाग एंव परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न किया गया और मौजूद बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया और असीम गोयल जी ने कहा की इस उत्कृष्ट कोचिंग सैन्टर से सभी बच्चे कोचिंग लेकर अपने उज्जवल करके सपनों को साकार करेगे और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुषमा गुप्ता, मानद् महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ. के द्वारा की गई और जिला बाल कल्याण परिषद् हिसार के द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों से के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । और इस अवसर पर प्रशासन कि तरफ से श्रीमति शालीनी चेतल, एच0सी0 एस0,रिजनल ट्रासपोर्ट ओफिसर हिसार कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम का सफल बनाने में बाल भवन हिसार के सभी अधिकारीयों/ कर्मचारियों/ अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमति पारिशा शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ., श्रीमति कमलेश चाहर, मण्डल बाल कल्याण अधिकारी, हिसार मण्डल,श्री कृष्ण कुमार जी उत्तर क्षेत्र सेवा प्रमुख, श्री महावीर गुड्डू जी, श्री कमल सर्राफ जी, श्री कुलदीप जी, प्रचारक समग्र गा्रम विकास, अध्यक्ष श्री शमशेर सिहॅ मोर, युवा एण्ड सेवा फाउडेशन, श्री रविन्द्र जी प्रधान, प्राईवेट स्कूल एसोसियेशन, डा0 कुलदीप सत्यावती, श्री रविन्द्र लोहन, सचिव रेड क्रास सोसाईटी हिसार, श्री भूपेन्द्र जी जिला संचालक, महिला एंव बाल विकास विभाग हरियाणा की टीम उपस्थित रही । हरियाणा कल परिषद हिसार मंडल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इन प्रस्तुतियों में पदम श्री अवार्ड श्री महावीर गुड्डू जी की टीम ने देशभक्ति गीत से सभी को मंत्रम मुक्त किया

Related Articles

Back to top button