वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में 25 में से 03 शिकायतों का मौके पर ही हुआ समाधान
- समाधान शिविर में आ रहे नागरिकों की परेशानियों को किया जा रहा है दूर: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा
फरीदाबाद, 18 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से आम जन मानस की परेशानियों और उनकी सभी शिकायतों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी आशय की पूर्ति के लिए सरकार जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान प्रात: 09 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर रही है। इन समाधान शिविरों में नित्य रोज जिला के नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं और विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ इन समस्याओं का समाधान कर रहे है।
वीरवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने जिले वासियों की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि वीरवार को लगाए समाधान शिविर में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित 03 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इनमें ज्यादातर शिकायतें राजस्व, पुलिस, पेंशन, परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी आदि से संबंधित आई थी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का समाधान संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर तुरंत करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजन करवाया जाता है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं।
बॉक्स
फरीदाबाद स्थित एनआईटी- 03 निवासी दिगंबर सिंह की समस्या का हुआ मौके पर ही त्वरित समाधान
आज वीरवार को फरीदाबाद स्थित एनआईटी- 03 निवासी दिगंबर सिंह ने उपायुक्त विक्रम सिंह का धन्यवाद करते हुए बताया कि दिनांक 16 जून 2024 को उन्होंने समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में ज्यादा इनकम की शिकायत की थी जिसकी वजह से उनके बेटे मयंक सिंह की (एनएसपी पोस्ट मैट्रिक) की छात्रवृत्ति में समस्या आ रही थी। जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक कराने के आदेश दिए।
जिसके चलते आज 18 जुलाई को परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक हो गयी है व उन्होंने (एनएसपी पोस्ट मैट्रिक) की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया है। श्री दिगंबर सिंह ने उपायुक्त विक्रम सिंह, जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।