सुषमा गुप्ता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव नियुक्त
चंडीगढ़ 18 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने सुषमा गुप्ता को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सुषमा गुप्ता के पास भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा के वाइस प्रेसीडेंट की भी जिम्मेदारी है।
सुषमा गुप्ता ने वीरवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के अवसर पर सुषमा गुप्ता के साथ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वाइस चेयरमेन पारीसा शर्मा भी थी। सुषमा गुप्ता के मुख्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ जिला बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।पुष्पगुच्छ भेंट किए। सुषमा गुप्ता ने सभी से परिचय किया।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि वह बच्चों की भलाई के लिए कार्य करेंगी। परिषद में किसी प्रकार की फिजूलखर्ची नहीं की जाएगी। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वह भरपूर कार्य करेंगी। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा के महासचिव मुकेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, सविता अग्रवाल, दीपक नासा, संजीव धीवान, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।