स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर,ट्राई साईकिल,बैट्री ट्राई साईकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, बैट्री ट्राई साईकिल एवं कान की मशीन के वितरण का कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 21सी में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण सिंहल उत्तर क्षेत्र सर्पक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि डॉ रमेश अग्रवाल डायरेक्टर (आरोग्य केन्द्र) सूरज प्रकाश हॉस्पिटल, सेक्टर 8 मौजूद थे। इसके अलावा सुश्री माधवी हंस संस्थापक चेयरपर्सन स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट,पंकज हंस मैनेजिंग ट्रस्टी स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट, सुरेन्द्र देशवाल ट्रस्टी, अशोक ढल्ल ट्रस्टी, पहलवान टेकचंद नंदराजोग ट्रस्टी, चुन्नीलाल चौपडा चेयरमैन, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि0), दिनेश छाबडा
अध्यक्ष, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि0) मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण सिंहल ने कहा कि स्पेशल अचीवर्स टीम और खासकर माधवी हंस की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है जो आज के समय में खुद दिव्यांग होते हुए निस्वार्थ भाव से दिव्यांगों की सेवा करने में लगी हुई है। मानव सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है और आज दिव्यागों को उपकरण बांटकर उन्हें इतनी खुशी मिली जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। डॉ रमेश अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है।
यह भी पढ़ें
उन्होनें स्पेशल एचीवर्स की फाऊडंर चेयरपर्सन माधवी हंस की प्रंशसा करते हुए कहा कि कामयाब वो लोग होते है जो सबके लिए सोचते है जैसे की माधवी जी जिन्हानें हालातों से कभी हारना नहीं सीखा अपितु दिव्यांगों की भलाई के लिए वो दिन रात एक किए हुए है। सुश्री माधवी हंस ने कहा कि दिव्यांग लोगों की सहायता और मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से स्पेशल अचीवर्स की स्थापना की गई है, यह दिव्यांग लोगों को उनकी जीवनशैली में सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन के लिए एक स्वयं समूह के रूप में काम कर रहा है। स्पेशल एचीवर्स को बनाने का उद्देश्य जहां दिव्यांग व्यक्तियों की सभी ज़रूरतें आसानी से पूरी हो सकें और उन्हें एक खुशहाल, स्वस्थ और सार्थक जीवन जीने में सक्षम बनाया जा सके और उनके सपनों को हासिल करने में सहायता की जा सके।
मैनेजिंग ट्रस्टी टोनी पहलवान ने पूरे कार्यक्रम की सफलता के लिए आए हुए अतिथियों का कोटि कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि भगवान की रचना में किसी को ज्यादा मिलता है तो किसी को कम मिलता है,जिनको ज्यादा मिलता है,यह उनका दायित्व बनता है कि वे कमजोर की मदद करें। मनुष्य जीवन में दूसरों के लिए कितने भलाई के काम कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।