आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी की अध्यक्षता में SMC की बैठक का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य जी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया . SMC के इंचार्ज डॉक्टर ओमवीर यादव ने बताया कि आज आज बैठक में SMC के सभी सदस्यों को प्रधानाचार्य जी द्वारा पहचान पत्र वितरित किए गए. इसके अतिरिक्त विद्यालय के विकास के लिए अनेक मुद्दों पर बातचीत की गई.SMC के सदस्यों ने विद्यालय में चल रहे अनेक विकास कार्यों की प्रशंसा की. SMC के सदस्यों ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक सुझाव दिए. अंत में प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय प्रांगण में आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.