मानव सेवा समिति द्वारा पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ अभियान

फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने “पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ” अभियान जारी रखते हुए शनिवार को बाईपास सेक्टर 9 की ग्रीन बेल्ट पर पीपल, नीम, बेल, गुलमोहर,अमलतास,कदम मोरश्री के 11 पौधे लगाए।प्रभारी पर्यावरण सेल प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि लगाए गए 6-7 फुट के इन पौधों की देखभाल करने,समय समय पर खाद पानी डालने के लिए एक माली की ड्यूटी लगाई गई है।

इस पुण्य अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक परमेश्वरी कासवान, महिला सदस्य सावित्री मोर,समाजसेवी राहुल गर्ग व सोहम ट्रस्ट द्वारा पढ़ाया जा रहे बच्चे मौजूद रहे। समिति के चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा व सचिव रमा सरना ने कहा है पूरी जुलाई महीने में समिति का यह अभियान जारी रहेगा। समिति द्वारा अब तक 160 पौधे मानव परिवार के सदस्यों के सहयोग से लगाए जा चुके हैं।

You might also like