सेक्टर-12 लघु सचिवालय के वर्ष 2024-25 के लिए पार्किंग, कैंटीन व फोटो स्टेट बूथों के लिए 13 जुलाई से करें ई-ऑक्शन साइट पर पंजीकरण: उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 10 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि स्थानीय सेक्टर-12 लघु सचिवालय में वर्ष 2024-25 के लिए वाहन पार्किंग व लघु सचिवालय में स्थित कैंटीन तथा फोटो स्टेट के बूथों के ठेके के लिये ई-नीलामी द्वारा आवंटन किया जाना है।

इच्छुक व्यक्ति नीलामी के लिए दिनांक 13.07.2024 से https://eauction.gov.in साईट पर पंजीकरण कर सकते हैं। – ऑनलाइन ई-ऑक्शन के लिए www.eauction.gov.in साइट पर जाए

You might also like