* बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित गुरुग्राम ग्रीष्मकालीन शिविर व रूचिकर कक्षाओं के कैंप का हुआ समापन :*
गुरुग्राम। जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं उपायुक्त गुरूग्राम श्री निशांत यादव के नेतृत्व व अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश मीणा के सानिध्य में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा गुरुग्राम द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर और रूचिकर कक्षाओं के कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01.06.2024 से 10 जुलाई तक शहर के मध्य में स्थित जगन्नाथ आश्रम बाल गृह में किया गया । जिसका आज श्री कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन किया गया ।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया | अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर के दौरान ब्यूटी वैलनेस ,पेंटिंग और डांसिंग आदि गतिविधियों को पूरे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को सिखाया गया ताकि उनकी प्रतिभा उभर कर सामने आ सके और वे अपनी प्रतिभा का विभिन्न मंचों पर सफल प्रदर्शन कर सकें|
यह भी पढ़ें
जगन्नाथ आश्रम बाल गृह की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया तथा हरियाणवी समूह नृत्य एवं एकल नृत्य द्वारा हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरकर सभागार को रोमांचित कर दिया |
मुख्य अतिथि श्री कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से शिविर के दौरान इन रुचिकर कक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों में छुपे हुए गुणों का विकास होगा और वे अपनी प्रतिभा का उचित प्रदर्शन कर सकेंगे और राष्ट्र निर्माण में भागीदार होंगे ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम सुपरवाइजर मीनाक्षी यादव, सुपरिटेंडेंट गीता बत्रा, मीना, काउंसलर , लिपिक प्रदीप सिंहमार, परमजीत कौर तथा ग्रीष्मकालीन शिविर के स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के दौरान श्री कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ. सतीश कुमार द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर एवं रूचिकर कक्षाओं के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया |