लंबित केसों के संबंध में डीलरों की सुविधा के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम : उपायुक्त विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 06 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा द्वारा लंबित केसों के संबंध में डीलरों की सुविधा के लिए एक विशेष मुहिम गत 3 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें
इसके तहत जिन डीलरों का HVAT/CST से संबंधित अगर कोई Rectification, Revision या Remand केस लंबित है तो उसका विशेष तौर पर विभाग द्वारा तुरंत निपटारा किया जायेगा। उन्होंने आमजन से अपील की इस संबंध में केस लंबित है तो वो इस सुविधा का लाभ उठाएं।