हरियाणा के वित्त मंत्री जे पी दलाल 05 जुलाई को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 04 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 05 जुलाई, शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के वित्त मंत्री एवं फरीदाबाद जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति के अध्यक्ष श्री जे पी दलाल करेंगे।
यह भी पढ़ें
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों की शिकायतें जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक के एजेंडे रखी गई हैं, उन एजेंडे से संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों का पूरा निपटारा करके लाए। उपायुक्त ने बताया कि बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।