एडवोकेट मनीष वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के जिला चेयरमैन नियुक्त

फरीदाबाद, 1 जुलाई। मनीष वर्मा एडवोकेट को जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल का जिला चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन केसी भाटिया ने श्री वर्मा को नियुक्त किया है। मनीष वर्मा एडवोकेट ने बताया कि लीगल सैल के राज्य चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल व उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होन के बाद कांग्रेस लीगल सैल की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें एडवोकेट केसी भाटिया को राज्य चेयरमैन नियुक्त किया गया है। लीगल सैल का राज्य चेयरमैन नियुक्त होने के बाद एडवोकेट केसी भाटिया ने पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से विचार विमर्श कर 31 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है तथा 16 जिलों के चेयरमैन नियुक्त किए हैं।
एडवोकेट मनीष वर्मा ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा लीगल सैल के राज्य चेयरमैन एडवोकेट केसी भाटिया, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ नेता जेपी नागर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लीगल सैल के माध्यम से आम जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी गंभीरता से उठाया जाएगा और सरकार की गलत नीतियों की पोल खोलने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लीगल सैल की नई जिला कार्यकारिणी का जल्द ही गठन किया जाएगा।
उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, रोजाना मर्डर, चोरी, लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है जो कि चिंता का विषय है।
 मनीष वर्मा पूर्व ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं तथा हरियाणा युवा कांग्रेस लीगल सैल के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button