फरीदाबाद। बादशाह खान अस्पताल अपनी खामियों के लिए मशहूर है और आए दिन इसके किस्से सुनने को मिलते है। ताजा किस्सा नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया है।
उन्होनें बताया कि एक बुजुर्ग को कुत्ते ने काट लिया था और उसे बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज 18 दिन बीतने के बाद इलाज तो दूर उल्टा उस बुजुर्ग के पैर में कीड़े पड़ गए है और नौबत पैर काटने तक की आ गई है।
यह भी पढ़ें
उन्होनें जब डाक्टरों से इस बारे में पूछा तो वो काई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और आखिकार बुर्जुग की दयनीय हालत और उसकी अनमोल जिन्दगी बचाने के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किशन लाल बजाज ने बताया कि वैसे तो बीके अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। मरीजों को रैफर करने का ध्ंाधा चलता है और पैसे दो तो सभी काम यहीं हो जाते है क्योकि पूरे अस्पताल पर दलालों का कबजा है।