मोदी ने धारा 370 को ख़त्म कर दी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि : राजकुमार वोहरा

भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर मनाया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस   -बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाई गई, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

फ़रीदाबाद  23 जून  I जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी…वो कश्मीर हमारा है, वो कश्मीर हमारा है…वो सारा का सारा है I  जिस जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विलय के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपने प्राणों की आहुति दी, लगभग 65 साल बाद अगस्त 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 को सदा के लिये समाप्त कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी के  जम्मू कश्मीर के सम्पूर्ण विलय के सपने को साकार किया I जो आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा ।

भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय अटल कमल पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व में भाजपा जिला पार्टी फ़रीदाबाद के पदाधिकारियों  और कार्यकर्ताओं ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया I इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकश रेक्सवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, सुखबीर मलेरना, डॉक्टर आर एन सिंह, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, राजेश डागर,  जिला सह प्रभारी राज मदान, आभास अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, प्रवीण चौधरी अनिल प्रताप सिंह आदि भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे I

इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में सभी मंडलों में बूथ स्तर पर मनाया और श्रधेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की I राजकुमार वोहरा ने कहा कि हम सभी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार उन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित कर दिया, उसी प्रकार हमें भी देश हित और समाज हित में लगातार कार्य करना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button