स्वर्गीय पूरनलाल की पुण्यतिथि पर किया गया हवन, स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
होडल। स्वर्गीय मास्टर पूरनलाल की पुण्यतिथि पर भगत मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट एवं जय सेवा फाउंडेशन फरीदाबाद भाजपा सेवा प्रकोष्ठ पलवल मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के संयुक्त सहयोग से सचिन अस्पताल पलवल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम मरौली में किया गया।
यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 150 रोगियों की संख्या रही जिसमें सचिन अस्पताल पलवल के डॉक्टर सुनील द्वारा जांच की गई रक्तदान शिविर में लगभग ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वर्गीय मास्टर पूरनलाल की याद में प्रातः 8:00 बजे हवन का एक परोपकार कार्य किया तत्पश्चात रक्तदाताओं को जिला रेड क्रॉस सचिव विजेंद्र सौरोत एवं मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने प्रोत्साहित किया। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रक्तदान के प्रति सचेत करते हुए एक दंपति ने रक्तदान बड़े जोश के साथ किया। लगभग 35 रक्तदाताओं ने इस भीष्म गर्मी में रक्तदान किया और समाज को संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पलवल नगर परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर यशपाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी विमल खंडेलवाल ,मंडल अध्यक्ष जगबीर चौहान, भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक आशा भारद्वाज उपाध्यक्ष मास्टर रूपेश ,सचिव डॉक्टर सुखदेव, भाजपा नेता भागीरथ पहलवान, मंडल महामंत्री मोहन हरि अशोक, उपाध्यक्ष जिले सिंह, पूर्व सरपंच नानक चंद भगत जी, रवि भाटी,मुकेश शर्मा मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ , प्रवीण अग्रवाल,पंकज जोगी, दरियाव सिंह , कमल किशोर , इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ गण एवं महिलाओं ने उक्त कार्यों भरपूर सहयोग किया जिसके लिए सरपंच परिवार ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि भविष्य में इस तरह के नेक कार्यों में भाग लेते रहें