समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं हो रही दूर, सरकार की अनूठी पहल की हो रही सराहना: डीसी विक्रम सिंह
- शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में आई 42 शिकायतों में से 10 का मौके पर समाधान किया गया
फरीदाबाद, 21 जून। हरियाणा सरकार की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से नित्य रोज लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं। आज शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे आमजनों की 42 समस्याओं में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों की पहल के कार्य की सराहना की है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान नामक शिविर लगाने का फैसला किया, जोकि आज पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित सचिवालयों में भी आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला स्तर पर प्रतिदिन उपायुक्त विक्रम सिंह तथा उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम इन समाधान शिविरों में आने वाले याचकों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हैं। इन निर्देशों की अनुपालना करते हुए विभागीय अधिकारी लोगों की परेशानियों व समस्याओं को दूर करने में जुट जाते हैं। प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक लगने वाले इस समाधान शिविर में एक ओर जहां हर रोज नए प्रार्थी अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।