जिला में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा आज: एडीसी आनंद शर्मा

- सेक्टर-12 के टाउन पार्क में वीरवार को योग दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 20 जून। जिला फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में आज वीरवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय योग दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा तथा एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल ने किया।

एडीसी डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं तथा जिला स्तर पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। जिला भर में योग को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल ने बताया कि  21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर सुबह सात बजे से आठ बजे तक अंतिम अभ्यास किया गया। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में आयोजित योग दिवस की फाइनल रिहर्सल में प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर योग आचार्य जयपाल सिंह, योग आचार्य अंकुर सिंह तथा योग विशेषज्ञ विकास यादव, योग प्रशिक्षक संगीता द्वारा योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर आयुष विभाग से जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मनीषा लम्बा, जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति सैनी, आयुष विभाग से डॉ. मोहित वासुदेव, डॉ. विजय, डॉ. सविता, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button