संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्पन्न हुई परीक्षा से सम्बन्धित डी-ब्रीफिंग बैठक: अतिरिक्त उपायुक्त डाक्टर आनन्द शर्मा
यूपीएससी द्वारा आन लाइन वीसी के जरिये लिए ड्यूटी पर लगे अधिकारियो से सुझाव
फरीदाबाद,18 जून। गत रविवार को संघ लोक सेवा आयोग / युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित सम्पन्न हुई परीक्षा से सम्बन्धित डी-ब्रीफिंग बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डाक्टर आनन्द शर्मा ने की। जहां यूपीएससी द्वारा आन लाइन वीसी के जरिये लिए ड्यूटी पर लगे अधिकारियो से परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सुझाव सांझे किए गए।
आज मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्पन्न हुई परीक्षा से सम्बन्धित डी-ब्रीफिंग बैठक का आयोजन सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वैशन हॉल में किया गया। समीक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने सर्व प्रथम परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को प्रीमियर परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा के ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से परीक्षा के समय आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपीएससी के जॉइंट डायरेक्टर नरदेव वर्मा समस्याओं से अवगत कराया। ताकि निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में यह समस्याए न आए और परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सुझाव शामिल किए जाएंगे।