उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा से मिली शहर की लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद व बल्लबगड़ इकाई,रखी कई प्रमुख समस्याएं
फरीदाबाद – लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद व बल्लबगड़ इकाई का प्रतिनिधि मंडल आज शहर से जुड़ी अपनी कई समस्याओं को लेकर उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा से मिला। इस मौके पर उन्हें अपनी सभी तरह की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमे प्रमुख रूप से सैक्टर 24-25,सैक्टर 58-59 जाजरू इन्डस्ट्रीयल एरिया और आईएमटी सहित विभिन्न एरीया की समस्याओ के बारे मे अवगत कराया। समस्याओं को सुनने के बाद मूलचंद शर्मा ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए बहुत जल्दी इनका निवारण करने का आश्वासन दिया। और तुरंत प्रभाव से प्रशासनिक अधिकारियों से भी फोन पर बात की।
इस मौके पर लघु उद्योग भारती हरियाणा के सह प्रभारी एवम राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, अरूण बजाज ने कहा की लघु एवं कुटीर उद्योगों के लिए मौजूदा भाजपा सरकार ने निर्णायक फ़ैसले लिए है सरकार द्वारा विभिन्न प्रोत्साहनात्मक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लेकिन जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नहीं होगा उद्योग मजबूत नहीं होंगे। आज मंत्री जी ने हम सब की समस्याओं को सुना है हम उम्मीद करते है की वह हमारी इन समस्याओं का हल करेंगे।
लघु उद्योग भारती, बल्लबगड़ इकाई के महासचिव श्रीकांत दमानी ने कहा की जाजरू इन्डस्ट्रीयल एरिया में सड़क की काफी समस्या है। लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मानसून शुरू होने वाला है ऐसे में अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्या और बढ़ जाएगी। वहीँ सैक्टर 24-25, में भी यहीं हाल है। उम्मीद है मंत्री जी इस पर कोई न कोई एक्शन जरूर लेंगे।
लघु उद्योग भारती, जिला फरीदाबाद के महासचिव, अमृतपाल सिंह कोचर ने कहा की सैक्टर -25 की मेन रोड का काम काफी धीमी गति से हो रहा है शाम होते ही अँधेरा हो जाने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है इस रोड का इस्तेमाल सैक्टर-24 ,25 58-59 इन्डस्ट्रीयल एरिया के लोगों सबसे ज्यादा करते है। इसलिए इस मार्ग का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहियें। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत, संजय अरोड़ा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आर के चावला, गौतम चौधरी सहित लघु उद्योग भारती उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ गुलशन सिंघल वरिष्ठ सदस्य आर पी शर्मा एव आर के सैनी व टीम ने मंत्री जी को शाल ओढ़ाकर व बुके देकर उनका दिल से धन्यवाद किया।