कृष्णपाल गुर्जर ने शौक संतप्त बाटला परिवार को नम से आखों से अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं की व्यक्त

प्रभव बाटला की प्रार्थना सभा में मंत्री, राजनेता, समाजसेवी, उद्योगपति, शिक्षाविद सहित शहर की तमाम वर्ग के लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कृष्णपाल गुर्जर बोले, एक पिता को कंधा देने वाला वाला पिता से पहले ही दुनिया छोड़कर चला जाए उसका दर्द एक पिता से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता

Bharat Darshan Faridabad News, 11 June 2024 : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निजी सचिव डॉ. कौशल बाटला के 31 वर्षीय बेटे प्रभव बाटला के प्रार्थना सभा पंजाबी भवन सेक्टर-16 फरीदाबाद में आयोजित की गई। प्रभव बाटला की प्रार्थना सभा में मंत्री, राजनेता, समाजसेवी, उद्योगपति, शिक्षाविद सहित शहर की तमाम वर्ग के लोगों ने श्री कौशल बाटला और उनके शोक संतप्त परिवार को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा में सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बाटला परिवार को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रार्थना सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाटला जी मेरे साथ मेरे छात्र संघ चुनाव से आज तक कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ चले हैं। आज हम सब कौशल बाटला के स्वर्गीय पुत्र प्रभव बाटला की शोक सभा में अपने-अपने श्रद्धा सुमन उस पुण्य दिव्य आत्मा को अर्पित करने आए हैं।

विधि का विधान है की जो इस धरती पर आता है उसे दिन जाना ही पड़ता है। लेकिन उसका भी एक समय होता है। किंतु बाटला परिवार के य़ह समय काफी पीड़ादायक है…मै निशब्द हूं… मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उस दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। श्री गुर्जर कहा एक पिता को कंधा देने वाला वाला पिता से पहले ही दुनिया छोड़कर चला जाए उसका दर्द एक पिता से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। माता-पिता के लिए इससे बड़ा दर्द कोई ओर नहीं हो सकता कि उसके सामने उनका जवान बेटा दुनिया से रुखसत हो जाए। श्री गुर्जर ने कहा कि बाटला परिवार के लिए बहुत बड़ी शति है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता औऱ उनकी इस पीड़ा को समझ पाना बहुत कठिन है। यह वक्तव्य व्यक्त करते-करते श्री गुर्जर गुर्जर की भी आंखें नम हो गई और आंसू झलक गए।

इससे पूर्व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गॉड, पूर्व विधायक ललित नगर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, चेयरमैन हरियाणा सरकार धनेश अदलक्खा, निवर्तमान वरिष्ठ डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री अध्यक्ष एच.के. बत्रा, महासचिव रोहित रूंगटा, क्राउन ग्रुप के चेयरमैन आर.एस. गांधी, आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, जुनेजा ग्रुप से मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जुनेजा, मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन फरीदाबाद से रमणीक प्रभाकर, उद्योगपति आर चिल्लाना, फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता, भाजपा नेता रतनलाल शर्मा, प्रवेश मेहता, निवर्तमान पार्षद सुभाष आहूजा, परविंदर मल्होत्रा, भाजपा नेता श्याम सुन्दर कपूर, धर्मवीर भड़ाना, चन्दर भाटिया, रोहित भाटिया, संदीप कौर, अनिल नागर, योगेश गौड़, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, भारत अशोक अरोड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, अनीश पाल राजेश आर्य, चौधरी चाँद सिंह, आर. के. मल्होत्रा, योगेश ढींगरा, शिक्षाविद आनंद महता, शिक्षाविद राजीव गिरधर, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, पुनीता हसीजा, ग्रीनफील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भाड़ना, अशोक ढल, टोनी पहलवान, ब्रहकुमारी से भी कई बहाने सहित समाज के विभिन्न-विभिन्न संस्थानों एवं पत्रकारों सहित हज़ारों की तादाद में बाटला परिवार को अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

 

You might also like