विश्व पर्यावरण दिवस विशेष : प्रतिनिधि टुडे की अहम पहल, अपने जन्म दिवस पर पेड़- पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करें ।

गुरुग्राम।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने अपनी बिटिया दीक्षा के जन्म दिवस पर पर्यावरण को संरक्षित करने की मुहिम को आगे बढ़ते हुए पेड़ पौधे लगाए और उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से ही हमारे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है अन्यथा वह दूर नहीं कि हम ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर को अपने साथ रखने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और हमारे भविष्य की पीढ़ी इसके लिए हम सभी को दोषी समझेगी अभी समय है की अपने-अपने जन्म दिवस पर कम से कम पांच पेड़ हर व्यक्ति लगाएं तो हो सकता है कि हमें भविष्य में सिलेंडरों की आवश्यकता कम पड़े।

जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ सतीश ने पेड़- पौधे लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाने एवं सहयोग के लिए आश्वासन दिया और कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम भविष्य में पेड़ पौधे लगाने की मुहिम को जारी रखेगा।

इसी कड़ी में पर्यावरण को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहे प्रधानाचार्य सुशील कण्व ने कहा कि पेड़ पौधे लगाकर ही हम अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित कर सकते हैं।

आइये हम सब मिलकर प्रयास करें इस पृथ्वी को पेड़ पौधे लगाकर स्वर्ग बनाये। इसी कड़ी में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में व जगन्नाथ आश्रम चन्दन नगर सेक्टर 15 गुरुग्राम में एक छोटा सा प्रयास किया है और पेड़ लगाए। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉक्टर सतीश एवं हरियाणा प्रभात टाइम्स के संपादक राणा सुशील सिंह पब्लिक न्यूज़ के ब्यूरो चीफ सोमेश शर्मा व कार्यक्रम सुपरवाइजर मीनाक्षी, लेखाकार किरण डागर, निरीक्षण अधिकारी गीता बत्रा, काउंसलर मीना शर्मा इत्यादि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

You might also like