जन्मदिवस पर पेड़ – पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का दिया संदेश।

पलवल।  आज विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्म दिवस पर पेड़- पौधे लगाए। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक आशा भारद्वाज ने कहा कि पेड़ पौधे है तो हम हैं अगर पेड़ पौधे नहीं तो हम भी नहीं आज इस गर्मी में एक पेड़ की छाया ही हमें गर्मी से राहत दे रही हैं पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है पेड़ हमारे जीने का सहारा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और अपनी पृथ्वी को हरा भरा बनाएं।

मेरे साथ इस नेक काम में देवेंद्र गोयल जी, दया किशन जी, सीमा गोयल, सुशीला निगम, मीनू शर्मा, तोयेश बघेल, लक्ष्मी डागर ,अमन भारद्वाज, माधव गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

On his birthday, he gave the message of preserving the environment by planting trees.

You might also like