फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को मिला प्रमाण पत्र
फरीदाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा के आम चुनावों की मतगणना संपन्न होने उपरांत फरीदाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कृष्णपाल गुर्जर को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई दी। निर्वाचन आयोग के ई-डैशबोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद लोकसभा सीट जीतने वाले कृष्णपाल गुर्जर को करीब 788569 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह को 615655 मत मिले।
फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त किये गये जनरल ऑब्जर्वर अक्षय कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया। वे स्वयं सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के सभागार में बनाये गये फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में मौजूद रहे। जहां बैलेट पेपर्स की गणना से मतगणना की शुरुआत की गई। यहां 17 राउंड में ईवीएम की मतगणना संपन्न हुई। साथ ही बल्लबगढ़ स्थित सुषमा स्वराज राजकीय महिला महाविद्यालय में बल्लबगढ़ विधानसभा की, सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में पृथला की, लखानी धर्मशाला में फरीदाबाद एनआईटी की तथा दौलतराम खान धर्मशाला में बड़खल की और सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में तिगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की गई। जबकि पलवल जिला की तीन अन्य विधानसभाओं की मतगणना का कार्य पलवल स्थित बीआर अंबेडकर महाविद्यालय में किया गया।
बेहद शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत फरीदाबाद लोकसभा सीट के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-डैशबोर्ड के अनुसार विजेता उम्मीदवार को 788569 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी को 615655 मत प्राप्त हुए। इनके साथ ही बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी किशन ठाकुर को 25206 वोट, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी सुनील तेवतिया को 8085 वोट, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले।
जनशक्ति दल के स्वतंत्र सिंह चौहान को 2955 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नीरज जाटव को 2108 वोट, आदिम भारतीय पार्टी के हरि शंकर राजवंश को 1584 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल को 1458 वोट, आरक्षण विरोधी पार्टी के पं. सुमित कुमार शर्मा को 1444 वोट, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की बृजबाला को 1380 वोट, भारतीय संचित चेतना पार्टी के श्याम सुंदर सिंह को 1247 वोट, राष्ट्रीय विकास पार्टी के महेश प्रताप शर्मा को 1240 वोट, बुलंद भारतीय पार्टी के सत्य देव यादव को 955 वोट, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के रणधीर सिंह अलियास धीरू खटाना को 924 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार को 889 वोट, राष्ट्र निर्माण पार्टी के भारत भूषण कोली को 808 वोट, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के शिव नारायण बाबा दूबे को 771 वोट, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के ज्ञानचंद बैंसला को 756 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश गौतम को 663 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी स्वामी राजेंद्र देव को 663 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी लेखराम दबंग को 615 वोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी गिरिराज को 614 वोट और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी शकिला हुसैन को 551 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा 6821 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।